अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP पुलिस ने बीना-कोटा मेमू ट्रेन से बड़ी संख्या में तेंदूपत्ता पकड़ा हैं। ट्रेन में तेंदूपत्ता से भरी हुई करीब 14 बोरियां मिली है, लेकिन ट्रेन सिर्फ 2 मिनट ही स्टेशन पर रुकी। इतनी देर में पुलिस 4 बोरियां की ट्रेन से उतार पाई बाकी की बोरियां ट्रेन के साथ आगे बढ़ गई, जिसे गुना स्टेशन पर उतारने के लिए सूचित कर दिया गया है। घटना आज दोपहर 1 बजे की है।
RPF के एएसआई ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मेमू ट्रेन में तेंदूपत्ता से भरी हुई बोरियां आ रही है। उसी सूचना के आधार पर बुधवार को 1 बजे ट्रेन आते ही चेकिंग की गई। इस दौरान एक डिब्बे में लगभग 14 बोरियां भरी हुई थी। कुछ सीट के नीचे तो कुछ खाली जगह में पड़ी थी। ट्रेन चलते-चलते 4 बोरियों को नीचे उतार लिया गया। ट्रेन से उतारी 4 बोरी की कीमत लगभग 15 हजार रुपए के करीब है।
4 बार ट्रेन में मिली थी बोरिया
20 जून को 5 बोरी, 25 जून को 5 बोरी, 26 जून को 3 बोरी पड़की गई थी। अब तक पकड़ी गई तेंदूपत्ता की कीमत 75 हजार रुपए के करीब आंकी गई है।
Post a Comment