सड़क पर पलटे ऑयल से भरे टैंकर से ट्रक टकराया गया हादसे में एक मौत
राहतगढ़। रविवार शाम राहतगढ़ सागर मार्ग ग्राम चौकी मोड़ पर ऑयल से भरा ट्रक पलट गया था, रात में सड़क पर पड़े ट्रक से टैंकर का भिड़ा। जिससे टैंकर ड्राइवर की मौत हो गई वही कंडक्टर घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को आयल से भरा आयशर ट्रक पलट गया था और रात में भोपाल तरफ से डीजल टैंकर क्रमांक एमपी 09 एचएच 8783 आ रहा था। जो पलटकर सड़क पर पड़े आयशर ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में टैंकर ड्राइवर की मौत हो गई है। वही घायल कंडेक्टर को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। हादसे में दो मोटरसाइकिल भी चकनाचूर हो गई जो आयशर के स्टाफ की थी। सोमवार सुबह ट्रक और टैंकर को क्रेन की मदद से सड़क किनारे की गई। इस दौरान जाम के हालात भी बने।
Post a Comment