जैन मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओ को लेकर जैन समाज में आक्रोश. प्रतिष्ठान बंद रख कर दिया ज्ञापन

*जैन मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओ को लेकर जैन समाज में आक्रोश. प्रतिष्ठान बंद रख कर दिया ज्ञापन* 
 *चोरी का शीघ्र खुलासा ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी* 


*बकस्वाहा* / विगत दिनों 24-25 जून दरमियानी रात जैन मंदिर में हुई चोरी के विरोध में संपूर्ण जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर नगर के मुख्य मार्गो से मौन जुलूस निकालकर देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री गृहमंत्री आदि को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चोरी का शीघ्र खुलासा ना होने पर समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
     बक्सवाहा के सात सौ साल अति प्राचीन श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर की 24-25 जून की दरमियानी रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था जिसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई थी। प्राचीन मंदिर से ताला एवं कुंदे आदि काटकर चोर चांदी के छत्र अष्ट प्रतिहार्य और नगदी की चोरी हुई है। जिसके संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ बकस्वाहा थाने में प्रकरण भी दर्ज किया गया था। और पुलिस ने डॉग स्क्वाड एवं साइबर सेल के माध्यम से 2 दिन में चोरों का पता लगाने का आश्वासन दिया था। जैन समाज के लोगों ने 2 दिन का समय भी दिया इसके बावजूद पुलिस चोरों का पता लगाने में नाकाम रही। ज्ञापन में बताया कि इसके पूर्व में भी श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र नैनागिर श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र द्रोणागिरी और अन्य स्थानों पर भी जैन मंदिरों में चोरी कर निशाना बनाया गया था। और आज तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। चोरी की घटना निरंतर बढ़ रही है। और प्रशासन कुंभकरण निद्रा में सो रहा है। यदि यही आलम रहा तो आने वाले समय में नगर के लोगों के साथ-साथ अन्य मंदिरों को भी चोरों के द्वारा निशाना बनाया जाएगा। क्षेत्रीय लोग बढ़ती चोरी की घटनाओं से स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। समाज के लोगों ने शासन प्रशासन को आगाह किया है कि सुरक्षा व्यवस्था एवं गस्त पर ध्यान दिया जाए साथ ही लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं में लिप्त चोरों का शीघ्र खुलासा किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है, तो समाज के लोग धरना भूख हड़ताल आमरण अनशन एवं चक्का जाम करने विवस होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में मुलायम चंद फट्टा डॉ जीवन जैन वीरेंद्र सिंघई पार्षद, राजेश रागी, शैलेश शाह अनिल जैन मोहित जैन शोभित शाह अभय जैन सहित समाज के सभी लोग मौजूद रहे

0/Post a Comment/Comments

Domain