सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 12 अगस्त को नरयावली विधानसभा अंतर्गत मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड-18 बड़तूमा में बनने जा रहे 100 करोड़ रूपये की लागत के संत शिरोमणि रविदास महाराज के विशाल एवं भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने बुधवार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया। विधायक लारिया ने अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक तैयारियां करने के लिए कहा।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अखिलेश तिवारी, सीएसपी मकरोनिया, तहसीलदार, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, सभी पार्षदगण, अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
Post a Comment