सागर। म.प्र. टूरिज्म बोर्ड भोपाल एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर के सहयोग से रंग के साथी ग्रुप सागर द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर 13 अगस्त तक चित्रकला कार्यशाला, पोस्टर प्रतियोगिता, एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ आज रंग आर्ट इंस्टीटयूट में अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया, श्यामलम के अध्यक्ष श्री उमाकांत मिश्र एवं इंक मीडिया के डायरेक्टर श्री आशीष द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
रंग के साथी ग्रुप के असरार अहमद ने बताया कि प्रदेश में बाघों के सरंक्षण और बचाव करने के लिये सरकार बहुत प्रयास कर रही है। इसी उद्दयेश्य को लेकर रंग के साथी ग्रुप के कलाकार भी बाघों के सरंक्षण और बच्चों के मन में उनके प्रति लगाव हेतु 12 दिवसीय चित्रकला का आयोजन कर रहे है। इस पूरे आयोजन में रंग के साथी के 10 चित्रकार 36 इंच बाई 24 इंच के केनवास पर ऐक्रेलिक कलर से म.प्र.के अभ्यारण मे बसे बाघों की सुदंर चित्रकृति अपने केनवास पर बनायेगें ।
इसके साथ ही हम ’ सेव टाइगर ’ विषय पर बच्चो, स्कूज कालेज के छात्र छात्राओं के लिये पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहे है। यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में आयोजित की जा रही है। प्रथम वर्ग समूह 5 वर्ष से 11 वर्ष, दूसरा वर्ग समूह 12 से 18 वर्ष और तीसरा वर्ग समूह 18 वर्ष और उससे अधिक रखा गया है । इसमें छात्र - छात्राओ को 11 इंच वाय 14 इंच साइज की कार्ड शीट पर बाघ की सुंदर कृति का घर से चित्र बनाकर रंग आर्ट इंस्टीट्यूट सिविल लाइन मे 10 अगस्त तक जमा करना है। यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है.. चित्रकृति पर छात्र छात्रायें अपने कल्पनाओं के रंग भर सकते है। छात्र - छात्राओं द्वारा बनाये चित्रों को 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे रवीन्द्र भवन में प्रर्दशित किया जायेगा। साथ ही रंग के साथी कलाकारों द्वारा बनाये 15 चित्र केनवास का भी प्रर्दशन किया जायेगा। उसी दिन सायं 4 बजे पुरूस्कार वितरण और प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेगे । आज के शुभारम अवसर पर प्रिसिपल श्री सतीश पाण्डे, अम्विका यादव रंग के साथी की अंशिता बजाज वर्मा, ज्योति पाण्डे, शालू सोनी, अंजू मिश्रा और मोनिकक्क जैन, दिशा अभिषेक जैन और बच्चे उपस्थित थे।
Post a Comment