3 दिन से लापता युवक का शव जंगल में मिला

3 दिन से लापता युवक का का शव जंगल में मिला 
शहडोल। दरशिला पुलिस चौकी अंतर्गत खरतोरा के जंगल में पेड़ से लटका हुआ लापता युवक का शव मिला है। पुलिस के अनुसार शव लगभग 3 दिन पुराना है। घटना की जानकारी लगते ही पहुंच गई और पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। 35 वर्षीय लल्लन अगरिया 26 जुलाई को घर से निकला था, जिसके बाद से उसका शव मिला है।
स्वजनों ने मामले की शिकायत चौकी में आकर की थी, इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर युवक की तलाश कर रही थी।इसी बीच रविवार सुबह पता लगा कि मृतक के घर से एक किलोमीटर की दूरी पर जंगल में एक पेड़ पर शव लटका हुआ है।
पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई, जिसकी पहचान लल्लन अगरिया के रुप में की गई।स्वजनों का कहना है कि युवक 26 जुलाई को घर से निकला था। सुबह पता लगा कि फांसी पर एक शव लटका है। पहचान के बाद पुलिस ने शव का पोस्मार्टम कराने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है। चौकी प्रभारी का कहना है कि हर पहलुओं की जांच की जा रही है। युवक की दिमागी हालत कमजोर होने की बात सामने आई है,मामले पर जांच जारी है।

0/Post a Comment/Comments

Domain