सागर। जिले में इस वर्षा सीजन में अभी तक 490.3 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज तक केसली केन्द्र पर सर्वाधिक 604.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में एक जून से आज तक सागर केन्द्र में 498.7 मि.मी., जैसीनगर में 570.2 मि.मी., राहतगढ में 376 मि.मी., बीना में 558.4 मि.मी., खुरई में 494.6 मि.मी, मालथौन में 464.2 मि.मी., बण्डा में 568.2 मि.मी, शाहगढ में 424.1 मि.मी, गढ़ाकोटा में 278.2 मि.मी, रहली में 495 मि.मी, देवरी में 551.7 मि.मी. तथा केसली में 604.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
Post a Comment