गेम में हुई मुलाकात, शादी का झांसा देकर ,कर दिया दुष्कर्म

गेम में हुई मुलाकात, शादी का झांसा देकर ,कर दिया दुष्कर्म 

एक युवक पर रेप का मामला दर्ज किया है. इस मामले में शिकायत करने वाली महिला ने बताया कि कुछ साल पहले वह पबजी गेम (PUBG game) खेलते हुए इस व्‍यक्ति के संपर्क में आई थी. इसके बाद युवक ने उससे शादी का वादा किया था. वह कथित तौर पर उस महिला को होटल में ले गया और उसका यौन उत्‍पीड़न किया. महिला का आरोप है कि इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया और उसे ब्‍लैकमेल करने लगा. महिला ने पुलिस को बताया कि अब युवक शादी से इनकार कर रहा है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है; जो अभी फरार बताया जा रहा है.

महिला ने बताया कि पबजी पर उसकी इस युवक से 2020 में मुलाकात हुई थी और फिर चैटिंग होने लगी. इसके बाद दोनों कई बार रेस्‍टोरेंट और होटल्‍स में भी मिले. मोबाइल पर बनाया वीडियो और ब्‍लैकमेलिंग कर दी शुरूमहिला ने बताया कि युवक ने उससे शादी का वादा किया था. जब वे पहली बार होटल में मिले तो उसने मोबाइल से वीडियो बना लिया और फिर ब्‍लैकमेलिंग शुरू कर दी. महिला ने कहा कि युवक उसे लंबे समय से धमकाते हुए यौन उत्‍पीड़न कर रहा था. पु‍लिस अधिकारी ने कहा कि पंत नगर पुलिस युवक की तलाश में एक-दो जगह गई थी, लेकिन वह अभी नहीं मिला है.

0/Post a Comment/Comments

Domain