खेत में रखवाली करने गए किसान का खून से सना मिला शव ,पुलिस जुटी जांच में

खेत में रखवाली करने गए किसान खून से सना मिला शव ,पुलिस जुटी जांच में 
छतरपुर में रविवार को खेत में किसान का खून से सना शव मिला है। बताया गया कि बीती रात किसान अपने ही खेत में रखवाली करने गया था। सुबह खेत की मेंड पर उसका शव मिला। जानकारी के मुताबिक, किसान की हत्या किसी नुकीले हथियार से की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला लवकुशनगर थाना क्षेत्र के टहनगा गांव का है।
टहनगा निवासी हरीचरण अनुरागी (57) शनिवार रात को गांव के हाईस्कूल के पास अपने खेतों की रखवाली करने के लिए गया था। शनिवार और रविवार की रात अज्ञात हमलावरों ने हरीचरण की किसी नुकीले हथियार से हत्या कर दी। उसके शरीर पर डंडे से वार करने के भी निशान मिले हैं। सुबह जब ग्रामीणों ने हरीचरण का खून शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। से सना
लवकुशनगर थाना प्रभारी संजय वेदिया, अक्टौंहा चौकी प्रभारी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों और गांव के लोगों ने बताया है कि मृतक का किसी के साथ कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मृतक हरीचरण के परिवार में उसके 3 बेटे और 3 बेटियां हैं, जिनमें से 2 बेटियों की शादी हो चुकी है। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
लवकुशनगर थाना प्रभारी संजय वेदिया का कहना है कि हत्या में किस हथियार का प्रयोग किया गया है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

0/Post a Comment/Comments

Domain