सागर। 8 वी जिला स्तरीय कूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ आर्मी पब्लिक स्कूल सागर में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सागर नगर विधायक एवं कूडो एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश के चेयरमैन श्री शैलेंद्र जैन ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाज सेवी श्री वीनू राणा जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, मध्य प्रदेश कूडो एसोसिएशन के प्रदेश सचिव हरिकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष नीरज यादव , प्रदेश टेक्निकल डायरेक्टर हर्षित विश्वकर्मा , प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेट्री चंद्रकांत अल्दक, श्रीमती गीतिका तिवारी, आर्मी स्कूल प्रभारी प्राचार्य धर्मेश भाई, वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र गौतम उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष और सागर डिस्ट्रिक्ट कूडो एसोसिएशन के सचिव डॉ मोहम्मद एजाज खान ने बताया की प्रतियोगिता का आयोजन सागर डिस्ट्रिक्ट कूडो एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता के शुभारंभ में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। तदोपरांत आर्मी स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
समस्त अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में 5 वर्ष से लेकर 27 साल तक के लगभग 338 खिलाड़ीयो ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 29 एवं 30 जुलाई तक आयोजित की जा रही है। इसमें विजयी खिलाड़ी 16 से 21 अगस्त तक सागर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे प्रतियोगिता के प्रथम दिन 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के विभिन्न वजन वर्ग में 31 केटेगरी में प्रतिस्पर्धा हुई।
सागर डिस्ट्रिक्ट कूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन ने उपस्थित सभी खिलाड़ियो को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी एवं बेहतर खेल भावना के साथ खेल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका में हरि कांत तिवारी, चंद्रकांत अलदक, दीपक बिष्ट, मोहम्मद सोहेल खान, अमित जैन, योगेंद्र उदेनिया, मेघा भोजक, जमीर अब्बास, भरत श्रीवास्तव, श्रीमती अनुपमा यादव और शुभम राठौड़ ने विशिष्ट भूमिका निभाई।
Post a Comment