सागर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी सदर की सभी छात्राएं अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह ने आज एक निजी चिकित्सालय में इलाजरत छात्राओं से चर्चा की एवं उनके परिजनों से छात्राओं के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह ने भाग्योदय अस्पताल पहुंचकर इलाजरत छात्राओं के संबंध में डॉ. नितिन जैन से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।
डॉ नितिन जैन ने बताया कि सभी छात्राओं का स्वास्थ्य पूर्ण रूप से ठीक है। सभी की सभी प्रकार की जांचें सामान्य है, सभी पैरामेडिकल भी सामान्य है। किसी भी प्रकार की चिंतित होने की बात नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी छात्राओं को शीघ्र ही अस्पताल से छुट्टी प्रदान की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह ने सभी छात्राओं एवं उनके परिजनों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है सभी छात्राएं स्वस्थ हैं।
Post a Comment