लश्कर इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ उसके बहन के मंगेतर ने ही ज्यादती की। बदनामी के डर से वह चुप रही, जब दोबारा उसने गलत काम करने के बुलाया और दबाव डाला तो छात्रा ने रोते हुए अपनी मां को पूरी घटना बताई। छात्रा के स्वजन उसे लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। यहां छात्रा की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
सीएसपी लश्कर सियाज केएम ने बताया कि लश्कर स्थित गोल पहाड़िया इलाके में रहने वाली पन्द्रह वर्षीय छात्रा की बहन की सगाई करीब एक साल पहले मुरार के बड़ागांव इलाके में रहने वाले मनोज टमोटिया से हुई थी। कुछ दिन पहले मनोज छात्रा के स्कूल के बाहर पहुंच गया। यहां वह अपनी बाइक से आया था। छात्रा से उसने कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा। छात्रा की बहन से मनोज की शादी होने वाली थी, इसलिए वह साथ चली गई। वह उसे घर छोड़ने की बजाय मुरार ले गया। जब यहां छात्रा ने टोका तो वह बोला- कुछ देर में लौटकर घर छोड़ देगा। छात्रा झांसे में आ गई। इसके बाद वह उसे कैफे-2000 लेकर चला गया।
यहां छात्रा को अंदर ले गया। कैफे के अंदर कोई नहीं था। कैफे के अंदर ले जाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा को धमकाया कि अगर किसी से कुछ भी कहा तो वह उसकी बहन से रिश्ता तोड़ देगा। उसे बदनाम कर देगा। छात्रा चुप रही। इसके बाद वह छात्रा को घर छोड़कर चला गया। अब फिर उसने छात्रा को रास्ते में रोका और साथ चलने के लिए कहा। जब छात्रा ने इंकार किया तो उसे धमकाने लगा। छात्रा अपने घर पहुंची। यहां अपनी मां को पूरी घटना बताई। फिर यह लोग थाने पहुंचे। कोतवाली थाने पहुंचकर एफआइआर दर्ज करवाई। कोतवाली थाना पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं में एफआइआर दर्ज की है।
Post a Comment