सागर विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन 9 सितंबर को

सागर विधायक शैलेंद्र  जैन द्वारा भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन 9 सितंबर को

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा सागर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिवर्ष अनुसार भव्य मटकी फोड़ दही हांडी प्रतियोगिता 9 सितंबर को मिनिस्पल स्कूल के बाहर तीन बत्ती कटरा पर आयोजित की जाएगी। आयोजन की तैयारीयों को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर यादव समाज के साथ एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में विधायक शैलेंद्र जैन ने सभी लोगों से आयोजन हेतु सुझाव मांगे। प्रतिवर्ष इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में टीम हिस्सा लेती एक अत्यंत सुंदर कार्यक्रम का आयोजन शहर वासियों के लिए किया जाता है। विजेता टीम को नगद 25000 रु का इनाम एवं पुरुस्कार प्रदान किया जाता है।
बैठक में मुख्य रूप से रामस्वरूप यादव,देवकी यादव,कृष्ण हरि यादव,सुषमा यादव,नवल यादव,नीरज यादव,दुष्यंत यादव,मनीष यादव,राजू घोसी,सचिन यादव,अंजय यादव,कोमल यादव,गौरी यादव,शिवशंकर गुड्डू यादव,वासु यादव,अनिकेत यादव, वैभव यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

Domain