आरोपियों पर एक दुकानदार से मारपीट करने और उसे जबरदस्ती जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगा है। चोटों और जहरीले पदार्थ के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। गांव हाबड़ी निवासी साहिल ने पूंडरी थाना में शिकायत दी कि उसका पिता सुखविंद्र पूंडरी में ट्रक यूनियन के सामने मीट की दुकान चलाता था। 17 अगस्त को उसका छोटा भाई राजन उसकी बहन को दवाई दिलवाने के लिए गांव के बस अड्डे पर मेडिकल स्टोर पर जा रहा था। रास्ते में रामदास, सुमित, रिंकू, अंकित व अभिषेक ने उनको रोका और कहा कि उनके मकान के आगे से बुलेट मोटरसाइकिल लेकर क्यों निकलता है और उसे अपशब्द कहने लगे। फिर 18 अगस्त को सुबह उसी मोटरसाइकिल पर उसका पिता शिकायतकर्ता की माता अंजू को एक निजी स्कूल में कार्य पर छोड़ने के लिए जा रहा था। उपरोक्त सभी आरोपियों ने मोटरसाइकिल को रोका और कहा कि तुम्हारे लडक़े को हमने कहा था कि दोबारा मोटरसाइकिल लेकर इस गली से मत आना तुम फिर से मोटरसाइकिल लेकर आ गए। इतना कहते ही पांचों लडक़ों ने लाठी व डंडे से उसके पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। अन्य लोगों को आता देख सभी आरोपी मौके से भाग गए। उसके बाद उसके माता-पिता वापस घर आ गए। इसे लेकर उन्होंने पूंडरी थाना में शिकायत दे दी। 19 अगस्त को सभी आरोपी उसके पिता की पूंडरी ट्रक यूनियन के सामने स्थित दुकान पर आए और उसे धमकी देकर चले गए।
इसी दिन शाम के समय करीब 10.00 बजे जब उसका पिता दुकान बंद करके अपनी कार में गांव वापस आ रहा था तो गांव के श्मशान घाट के सामने पांचों लडक़े खड़े थे। उसके पिता ने घर पर फोन किया। जब वे मौके पर गए तो देखा कि उसका पिता सडक़ पर पड़ा था। आरोपियों ने उसके पिता को लाठी डंडे से चोटें मारी व जबरदस्ती कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया। वे दोनों भाई उसके पिता को इलाज के लिए कैथल के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उसके पिता की मृत्यु हो गई। आरोपियों ने उसके पिता को चोटें मारकर व जबरदस्ती कोई जहरीला पदार्थ पिलाकर उसकी हत्या की है। जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Post a Comment