मजदुरी के पैसे लेने गए मजदूर से ठेकेदार के परिवार ने की मारपीट

मजदुरी के पैसे लेने गए मजदूर से ठेकेदार 
के परिवार ने की मारपीट 
छतरपुर के सटई रोड के रहने वाले एक मजदूर से ठेकेदार के परिवार ने मजदूरी के पैसों को लेकर मारपीट की। मजदूर सोनू अहिरवार ने बताया कि वह लोगों के मकानों से मलबा उठाने का काम करता है। ठेकेदार परशुराम अहिरवार के घर से उसने ट्रेक्टर से 7 चक्कर मलबा उठाया था। इसके बदले 2100 रुपए मिलने थे। 

सोनू का कहना है कि काफी दिनों से ठेकेदार के यहां काफी दिनों से चक्कर लगाने के बाद भी रुपए नहीं मिले। वह जब ठेकेदार के घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने सोनू पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। वह अपनी जान बचाकर किसी तरह वहां से भाग निकला और कोतवाली पहुंचा। वहां से पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

0/Post a Comment/Comments

Domain