रक्षाबंधन पर बहिन से राखी बंधवाने जा रहे भाई की मौत, कुत्तों से टकराई बाइक और हो गाया हादसा

रक्षाबंधन पर बहिन से राखी बंधवाने जा रहे भाई की मौत, कुत्तों से टकराई बाइक और हो गाया हादसा

शाहगढ़। राखी बंधवाने के लिए बहन के घर टीकमगढ़ जा भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि दूसरा भाई घायल हो गया। जानकारी अनुसार सागर के बाहुबली कालोनी निवासी अनिल जैन अपने भाई कमलेश को साथ लेकर बाइक से टीकमगढ़ अपनी बहिन के घर रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने निकले थे लेकिन शाहगढ़ के पास सिमरिया गांव में सड़क पर अचानक आए कुत्तों से इनकी बाइक टकरा कर अनियंत्रित होकर गिर गई और घटना में कमलेश जैन को गंभीर हालत में इलाज के लिए एम्बुलेंस से शाहगढ़ अस्पताल लाया गया जहां से सागर रेफर कर दिया गया लेकिन बीच रास्ते में कर्रापुर के पास कमलेश ने दम तोड़ दिया। घटना बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे टीकमगढ़ मार्ग की है जिसमें शाहगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज लिया है। सागर के बाहुबली कालोनी निवासी अनिल अपने भाई कमलेश जैन को साथ लेकर बाइक से टीकमगढ़ में अपनी बहन के यहां राखी बंधवाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान शाहगढ़ सिमरिया गांव के पास कुत्तों के झुंड ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी तो दोनों भाई मौके पर गिर पड़े, शाहगढ़ प्राथमिक उपचार उपरांत एम्बुलेंस से सागर जाते समय कमलेश की कर्रापुर के पास मौत हो गई। वहीं घायल अवस्था में दूसरा भाई अनिल को भी सागर रेफर कर दिया गया। शाहगढ़ पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच कर रही है। मृतक अपनी बहन के यहां राखी बंधवाने के लिए जा रहे थे।

0/Post a Comment/Comments

Domain