उमरिया के आमडी में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक ही परिवार के कई लोग घायल हो गए। जहां तेज हल्ला और गुहार की वजह से पूरा गांव मौके पर पहुंच गया। दरअसल, यह पूरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम अमडी में एक ही परिवार में जमकर लाठी डंडा चलने की है। इस घटना में पिता समेत दो बेटे और एक बहू के घायल होने की खबर है। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर परिवार में विवाद हुआ है। वहीं, जिसके बाद आपस में दोनों भाई पुरुषोत्तम पिता सुकला बैगा उम्र 30 साल और नरबद पिता सुकला बैगा उम्र 35 साल और पिता सुकला बैगा में मारपीट होने लगी थी। जहां हादसे को देख बीच बचाव में नरबद की पत्नी माया बाई भी कूद पड़ी। बताया गया है कि मारपीट की घटना में बहू भी चोटिल हुई है। वहीं, सभी घायलों को 100 नंबर और 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।
पारिवारिक विवाद के चलते जमकर चले लाठी डंडे , चार लोग घायल
पारिवारिक विवाद के चलते जमकर चले लाठी डंडे , चार लोग घायल
Post a Comment