सागर में शिक्षक को ट्रक ने मारी टक्कर ,इलाज के बाद हुई मौत
सड़क हादसे में घायल हुए शिक्षक की नागपुर से लाते समय रविवार की दोपहर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मोतीनगर थाना क्षेत्र के रविशंकर वार्ड निवासी सुखदेव 45 वर्ष पिता मोहनलाल कोरी का एक्सीडेंट 17 अगस्त को हुआ था। जिसकी इलाज के दौरान रविवार की दोपहर मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक गौंसरा स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ था। 17 अगस्त को कुछ काम से वह स्कूल के संकुल बम्हौरी बीका जा रहे थे। तभी टोल प्लाजा के बाद उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे। गंभीर हालत में पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां से कुछ ही देर में डाक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए बीएमसी रेफर कर दिया था। बीएमसी से उसे भोपाल रेफर किया गया था, लेकिन स्वजन उसे मकरोनिया के निजी अस्पताल ले गए। जहां दस दिन इलाज के बाद शनिवार को डाक्टरों ने उसे नागपुर रेफर कर दिया। अचेत अवस्था में परिजन नागपुर ले गए। जहां अस्पतालों में भर्ती करने से इंकार कर दिया गया। जिसके बाद रविवार की सुबह शिक्षक को स्वजन अचेत अवस्था में ही सागर वापस ला रहे थे। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। रविवार की देर शाम मृत अवस्था में स्वजन शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी पंचनामा कार्रवाई शुरू हुई।
Post a Comment