प्रेमी और प्रेमिका की पीट पीट कर हत्या,जाने मामला..

प्रेमी और प्रेमिका की पीट पीट कर हत्या
 सोमवार देर रात ऑनर किलिंग की दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। यहां प्रेमी-प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद लड़के की लाश घर से डेढ़ किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में फेंक दी गई। जबकि लड़की की लाश को 20 किलोमीटर दूर अयोध्या में रातों-रात दफन कर दिया।

इस खौफनाक वारदात को लड़की के परिवार वालों ने उस वक्त अंजाम दिया, जब युवक प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा था। इस दौरान घरवालों ने लड़के के पकड़ लिया। उसको बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। लड़की उसे बचाने आई तो उसे भी मारा। इसके बाद रस्सी से दोनों की गला घोटकर हत्या कर दी।पुलिस ने लड़के के शव को बरामद कर लिया है। चलिए, सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं। मामला धानेपुर थाना क्षेत्र के मेहनौन गांव का है। प्रेमी सतीश चौरसिया (19) प्रेमिका आरती चौरसिया (18) से मिलने रविवार देर रात गांव में आया था। प्रेमी जब अपने घर सुबह नहीं पहुंचा, तो घरवालों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कही पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने जब जांच की, तो पता चला कि प्रेमी प्रेमिका से मिलने गया था। जहां उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने प्रेमिका के घर पहुंची। पुलिस ने प्रेमिका के घरवालों से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने पूरी सच्चाई बता दी। इसके बाद पुलिस ने लड़की के परिजनों की निशानदेही पर डेढ़ किलोमीटर दूर लड़के के शव को गन्ने के खेत से बरामद किया। प्रेमी की शव चारपाई पड़ा था। फिलहाल, पुलिस ने प्रेमिका के पिता कृपाराम और भाई राघवराम को हिरासत में लिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि बेटी की लाश को 20 किलोमीटर दूर एक खेत में दफनाया है। इसके बाद पुलिस की एक टीम लड़की के शव को बरामद करने के लिए भेजी गई है।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया, सोमवार को लड़के के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी। इसके बाद धानेपुर पुलिस लड़के के घर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि सतीश एक लड़की से अफेयर चल रहा था। वह उससे मिलने गया था। उसकी प्रेमिका की भी हत्या कर शव का अंतिम संस्कार अयोध्या में कर दिया गया है। फिलहाल युवती के परिजनों को हिरासत में लिया गया है।"

0/Post a Comment/Comments

Domain