पुलिस को मिली बड़ी सफलता : लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार आंखों में मिर्ची झोंककर 19लाख 50 हजार की लूट करने वाले फरार तीन आरोपी गिरफ्तार.
बड़नगर के भाटपचलाना पुलिस द्वारा विगत तीन दिन पूर्व लूट की वारदात के आरोपियों को 3 दिन में किया गिरफ्तार लूट की सारी राशि 19 लाख 50 हजार पुलिस ने आरोपियों से बरामद कर ली है। आपको बता दें कि 3 दिन पूर्व रामचंद्र धाकड़ निवासी राजोद हाल मुकाम खाचरोद अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर 19 लाख 50 हजार उसके रिश्तेदार भारत धाकड़ निवासी बडगांवा बड़नगर को मोटरसाइकिल से देने जा रहा था तभी भाटपचलाना से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल को लात मारकर गिरा दिया था रूपयों से भरा बैग लेकर रुणीजा की ओर भाग गए थे जिसकी सूचना फरियादी द्वारा भाटपचालना पुलिस को आकर दी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का मौका मुआइना कर आगे के कार्यवाही की पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में एक टीम गठित की गई जिसमें एसडीओपी पुष्पा प्रजापति उप निरीक्षक सत्येंद्र चौधरी, उप निरीक्षक अशोक बैरागी, उप निरीक्षक प्रतीक यादव साइबर व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपियों को उनके गांव के पास खेत में से गिरफ्तार किया गया भाटपचालना पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए 3 दिन में लूट के आरोपियों को पकड़ने पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने पुलिस भाटपचलाना को इनाम देने की घोषणा की है। इस कार्रवाई में वार्ड भाटपचालना पुलिस को सबसे बड़ी सफलता यह मिली की लूट की संपूर्ण राशि 19 लाख 50 हजार आरोपियों से जप्त हो गई है अन्य किसी भी घटना में आज तक संपूर्ण राशि जप्त नहीं हुई है इसलिए भाटपचालना पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है।
Post a Comment