प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एथेंस ग्रीस में दिए भाषण में सागर का जिक्र किया

प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने  एथेंस  ग्रीस में दिए भाषण में सागर का जिक्र किया

 संपूर्ण सागर हुआ गौरवान्वित, लोगों में खुशी की लहर


सागर। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने  आज ग्रीस की राजधानी  एथेंस में सागर में संत रविदास जी के  स्मारक के भूमि पूजन का जिक्र किया।  श्री मोदी ने भारतीय जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे  मध्यप्रदेश के सागर में  संत श्री रविदास जी के  स्मारक का भूमि पूजन करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह स्मारक 300 नदियों के जल एवं 50000  गांवों की मिट्टी से तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  संत श्री रविदास जी का  जन्म  काशी  में  ही हुआ था  ।  मुझे  संत रविदास जी  की जन्मस्थली काशी में भी  विभिन्न सुविधाओं के विस्तार का अवसर प्राप्त हुआ है ।  उन्होंने कहा कि संत रविदास जी की शिक्षा से जनमानस को नया ऊर्जा प्राप्त होती है और इसी ऊर्जा से हम सब आगे बढ़ रहे हैं ।
    प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा अपने  संबोधन  में सागर और संत रविदास जी के निर्मित होने वाले स्मारक  का उल्लेख किए जाने पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव,नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह,राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। मंत्रीगण ने कहा कि आज सागर जिला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरांवित हुआ है। जिले के विधायक सर्वश्री शैलेंद्र  जैन, प्रदीप लारिया, महेश राय ने भी इसे सागर जिले के लिए गौरव का क्षण बताया है ।संभागीय कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने भी सागर का जिक्र करने पर प्रधानमंत्री  के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कलेक्टर  दीपक आर्य ने कहा कि आज संपूर्ण  सागर जिला अपने आप को  गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सागर में  संत रविदास जी के मंदिर और स्मारक के निर्माण का कार्यक्रम सभी सागरवासियों  के अथक सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हो सका ।  आज एथेंस में प्रधानमंत्री द्वारा  सागर का जिक्र  किए जाने पर उन्होंने सभी सागर वासियों को बधाई दी है।

0/Post a Comment/Comments

Domain