crime news : घर से लापता थी 7 साल की बच्ची , कुएं में मिला शव फैली सनसनी


घर से लापता थी 7 साल की बच्ची , कुएं में मिला शव फैली सनसनी
भोपाल। बैरसिया थाना इलाके के एक गांव में घर से अचानक लापता हुई एक सात वर्ष की बालिका का शव कुएं से बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। स्वजन से पूछताछ के बाद पुलिस का अनुमान है कि खेलने के दौरान बालिका बिना मुंडेर वाले कुएं में जा गिरी होगी, इससे उसकी मौत हो गई। बैरसिया थाना के प्रभारी दिलीप जैसवाल ने बताया कि ग्राम कढ़ैयाशाह निवासी भूरा कुशवाहा किसानी करते हैं। घर के पास उनकी जमीन में कुआं बना है। 16 अगस्त को सुबह उनकी सात वर्ष की पुत्री रचना को उसकी मां ने स्कूल भेजने के लिए तैयार किया था। बच्ची को तैयार करने के बाद मां घर के कामकाज में लग गई। कुछ देर बाद रचना अचानक घर से गायब हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो 17 अगस्त को पिता ने थाने में पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। आसपास तलाश करने के दौरान भूरा कुशवाहा ने शुक्रवार दोपहर करीब सवा दो बजे बेटी का शव कुएं में पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्ची के निधन से परिवार में शोक का माहौल है।

0/Post a Comment/Comments

Domain