जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ टाइगर रिजर्व में बुधवार को फिर एक बाघ का शव क्षतविक्षत अवस्था मे मिला है। बाघ का शव पार्क के गश्ती दल को ताला कोर परिक्षेत्र अंतर्गत आरएफ 339 धन्यवाद तिराहा पर मिला। तत्काल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई और घटना स्थल को सील करते हुए स्निफर डॉग और मेटल डिटेक्टर से मौके का परीक्षण कराया गया है।
आरओ पतौर रंजन सिंह परिहार ने बताया है कि बाघ के शरीर मे गंभीर घाव के निशान हैं गर्दन टूटी हुई है। प्रथम दृष्टया किसी अन्य बाघ से लड़ाई में इसकी मौत होना प्रतीत होता है। मृत बाघ नर है और उम्र तकरीबन सात से आठ वर्ष के आसपास है।
एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने वाले बांधवगढ टाइगर रिसर्व में मार्च 2023 के बाद अब तक 11 बाघों की मौत अलग-अलग कारणों से हो चुकी है, जो गंभीर चिंता का विषय है। पार्क के उच्च अधिकारी बांधवगढ में बढ़ी बाघों की संख्या को इसकी मुख्य वजह बताते हैं। जबकि वन्य जीव विशेषज्ञ इस मामले में उच्च स्तरीय सूक्षम जांच की मांग कर रहे हैं।
क्षेत्र संचालक, उप वन मण्डलाधिकारी और एमपीटीएसएफ के अधिकारियो द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया, एनटीसीए द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यवाही की जा रही है।
Post a Comment