जबलपुर। किसी बात को लेकर पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पति ने पत्नी को फंदे पर देख से उतारा और फिर उस फंदा को छिपा दिया। इधर पत्नी को अस्पताल ले गया, जहां दावा किया कि उसने जहर खाकर जान दी, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो मौत के कारणों का पता चला। पुलिस ने पति से पूछताछ की, जिसके बाद पति ने पूरे मामले की जानकारी दी। जांच के बाद अधारताल पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और सबूत छिपाने समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।
डॉक्टर्स ने की जांच, लेकिन तब तक सांसे थम चुकी थीं
अधारताल पुलिस ने रविवार को बताया कि पुराना कंचनपुर निवासी निकिता अहिरवार (27) को 15 नवम्बर की शाम उसका पति सुरेश अहिरवार विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां बताया कि पत्नी ने जहर खा लिया है। डॉक्टर्स ने निकिता को जांचा, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। मामले की सूचना अधारताल पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पीएम कराया। जिसमें पता चला कि निकिता की मौत जहर खाने से नहीं बल्की फंदे पर लटकने के कारण हुई।
आरोपित पति ने किया था प्रेम विवाह
पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि निकिता 10 मार्च 2018 को बिना बताए घर से चली गई थी। जिसके बाद उसने सुरेश से प्रेम विवाह किया। उनके बच्चे भी हैं। विवाह के बाद से ही सुरेश उसे प्रताडि़त करने लगा था। पुलिस ने सुरेश को पकड़ा। पूछताछ की, पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो सुरेश ने बताया कि 15 नवम्बर 2018 को निकिता ने साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी थी। उसने निकिता को पहले फंदे से उतारा और फिर साड़ी को छिपाकर रख दिया। इसके बाद वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था। मामले में पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
Post a Comment