शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़ मानिया में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस आत्मघाती कदम के पीछे परिवार की आर्थिक तंगी होना सामने आया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पड़मनिया निवासी राजेश ढीमर पिता रामदयाल ढीमर उम्र 30 वर्ष मछली मारकर अथवा मजदूरी कर अपना व परिवार का पालन पोषण करता था। उसके परिवार में बूढ़ी मां के अलावा पत्नी व दो बच्चे थे। लेकिन परिवार के लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाना उसके लिए काफी मुश्किल हो रहा था, जिससे वह काफी चिंतित रहता था। बीते दिनों पत्नी से भी उसने अपनी इस आर्थिक तंगी का जिक्र किया था, जिस पर पत्नी ने समझाइश दी थी कि ईश्वर सब ठीक कर देगा। लेकिन चिंता के कारण उसने घर से कुछ दूर स्थित खेत के समीप एक खुली हुई झोपड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास पक्का मकान भी नहीं था। इसलिए वह पत्नी के साथ सूची में अपना जुड़वाने पंचायत भवन भी गया था, लेकिन सचिव से मुलाक़ात नहीं हो पाई थी। आर्थिक तगी के कारण परिवार के मुखिया कि इस मौत ने शासन प्रशासन के उन दावों की पोल खोलकर रख दी, जिसमें हर हाथ काम व रोजगार की बात कही जाती है। मृतक की पत्नी ने पुलिस के समक्ष दिए ब्यान में भी आर्थिक तंगी की बात कही है।
भूख से तड़फ रहे बच्चो का दर्द नही सह सका पिता,करली आत्महत्या
भूख से तड़फ रहे बच्चो का दर्द नही सह सका पिता,करली आत्महत्या
Post a Comment