कुछ समय पूर्व मंदोला में आकर मेहनत-मजदूरी करने वाले एमपी के एक परिवार की महिला को वहीं के युवक से प्यार हो गया। महिला उसके साथ शादी करना चाहती है। 15 साल की बेटी ने इस बात का विरोध किया तो प्रेमी ने लड़की के सिर के बाल काट दिए। उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। लड़की ने एमपी के पनिहार पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। वहां से मिली एफआईआर के आधार पर थाना खोल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
एमपी के पनिहार थाने में दर्ज शिकायत में लड़की ने बताया कि उसकी मां उसे वह उसके छोटे भाई को लेकर मनीष बॉथम के साथ मंदोला आई हुई थी। उसकी मां ने बताया कि वह मनीष बॉथम के साथ कोर्ट मैरीज करेगी। उसने अपनी मां को ऐसा करने से मना किया तो मनीष ने उसके सिर के बाल काट दिए। उसे बेल्टों से निर्ममता से पीटा गया। उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में राकेश बॉथम को फोन पर बताया तो वह उसे लेने के लिए मंदौला आ गया। मां व मनीष से छुपकर वह अपने गांव चली गई। गांव जाने के बाद जब उसने अपने पिता व बुआ को घटना की जानकारी दी, तो वह उसे लेकर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराने के लिए आ गए। गवालियर पुलिस ने आरोपी मनीष बॉथम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके बाद जीरो एफआईआर कार्रवाई के लिए थाना खोल भेज दी। पुलिस के लिए सिरदर्द बना केस
थाना खोल पुलिस ने एमपी के पनिहार थाने से मिली जीरो एफआईआर के बाद आरोपी मनीष बॉथम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस तो दर्ज कर लिया, परंतु अब आरोपी भी मंदोला से जा चुका है। केस दर्ज करने के बाद आरोपी को तलाशना पुलिस के लिए आसान नहीं होगा। इसके लिए पुलिस को एमपी तक की दौड़ लगानी पड़ेगी। जांच अधिकारी गिरीराज ने बताया कि पूरा परिवार मंदोला में मेहनत मजदूरी के लिए आया हुआ था। अब परिवार जा चुका है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एमपी जाना पड़ेगा।
Post a Comment