पति को था अवैध संबंध का शक, दी खौफनाक मौत

 
पति को था अवैध संबंध का शक, दी खौफनाक मौत 
जिले में पुलिस को एक महिला की सिरकटी लाश मिली थी, जिसकी चार उंगलियां भी गायब थीं। मटौन्ध थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित एक गांव में शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। गांव के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी थी।  घटना के बारे में पता चलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया महिला से बलात्कार कर हत्या करने सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन जब जांच की गई तो मामला कुछ और ही निकला। पति ने ही अपनी दूसरी पत्नी को ये खौफनाक सजा दी थी।  
पति ने बेटों-भतीजों के साथ मिलकर पत्नी की ले ली जान
घटना की जांच के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने हत्या का खुलासा किया और कहा कि पूछताछ के दौरान, मृतक महिला के पति रामकुमार, उसके बेटे सूरज प्रकाश और ब्रिजेश और भतीजे उदयभान ने महिला की हत्या की साजिश रचने की बात कबूल की है। एसपी ने बताया कि, पूछताछ और कोर्ट में रामकुमार ने जो बताया है उसके अनुसार, माया देवी उसकी दूसरी पत्नी थी और रामकुमार को संदेह था कि उसका उसके एक बेटे के साथ अवैध संबंध है। इस शक को लेकर रामकुमार पत्नी से खफा था और उसे लगा कि वह उसे धोखा दे रही है। इससे नाराज होकर उसने अपने दो बेटों और दो भतीजों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। चारों आरोपी पहले माया को चमरहा गांव ले गए, जहां उन्होंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर कुल्हाड़ी से उसका सिर काट दिया। पुलिस टीम को मिलेगा 25,000 रुपये का इनाम
हत्या को अंजाम देने के बाद उन्होंने कटा सिर वहीं शव के पास फेंक दिया और फिर उन्होंने माया देवी की चार उंगलियां भी काट दीं। एसपी ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल किया गया वाहन और कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझाने में सफल रही है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जायेगा। उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ''मेरी तरफ से पुलिस टीम को 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।''

न्यूज सोर्स इंडिया टीवी

0/Post a Comment/Comments

Domain