गिट्टीखदान पुलिस ने इलाके में रहने वाली एक लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शुभम नंदकिशोर मंडल (26) है और वह गिट्टीखदान का निवासी है। बस्ती में रहने वाली 15 वर्षीय पीड़िता को पिछले एक सप्ताह से शुभम परेशान कर रहा था। वह स्कूल आते-जाते समय उसका पीछा कर रहा था। कुछ दिन पहले पीड़िता बस स्टॉप पर खड़ी थी। इसी बीच शुभम वहां आ गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा।
पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। शुक्रवार को पीड़िता के पिता के मोबाइल फोन पर शुभम ने मैसेज भेजा और आपत्तिजनक टिप्पणी की। वह घर के सामने खड़ा हो गया और उसे गलियां देने लगा। आखिरकार पीडिता के परिवार वालों ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गिट्टीखदान पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शुभम को गिरफ्तार कर लिया।
Post a Comment