पत्नी को ससुराल नहीं भेजने पर पति ने की सास-साले की हत्या; फिर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

पत्नी को ससुराल नहीं भेजने पर पति ने की सास-साले की हत्या; फिर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
पुलिस थाना हद में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ एक पति ने पत्नी को घर नहीं भेजने के चलते अपनी सास और साले की हत्या कर उन्हें घर में ही जला दिया. अमरावती जिले के वरुड तहसील अंतर्गत आने वाले बेनोडा पुलिस थाना क्षेत्र के एक घर से आग की लपटे निकलती हुई दिखाई दी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाया. जिसके बाद घर के अंदर पुलिस को तीन लाशे जली पड़ी हुई मिली. पुलिस ने तत्काल लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

शराब पीकर पत्नी को करता था तंग

जांच के बाद पुलिस ने बताया की आरोपी मृतक आशीष ठाकरे कुछ महीने पहले लता भोंडे की बेटी से प्रेम विवाह किया था. शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों में अनबन शुरू हुई और उसकी पत्नी मायके चली आई. दरअसल, आशीष शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. इस बात से तंग आकर पत्नी मायके अपनी माँ के घर चली आई और दोबारा जाने को तैयार नहीं थी. उसके इस फ़ैसले पर माँ और भाई ने समर्थन किया. इस बीच मृतक आरोपी बार-बार पत्नी को ससुराल भेजने को कह रहा था लेकिन उसकी मां और उसका भाई और खुद पत्नी जाने को तैयार नहीं थी। सास और साले की धारदार हथियार से हत्या

घटना से तीन दिन पहले आरोपी ने अपने साले को बहन को भेजने के लिए कहा लेकिन साले ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। इसके चलते देर रात मृतक आरोपी आशीष अपने दोस्त की बाइक लेकर आया और घर में रही सास और साले को किसी धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया और पूरे घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. और बाद में खुद पर भी पेट्रोल डालकर उसने आत्महत्या कर ली।

पत्नी सुरक्षित, मामले की जांच शुरू

गनीमत रही कि मृतक आरोपी की पत्नी घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं थी। जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या का प्रयास ऐसे दोनों मामले दर्ज किए हैं और तीनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया।

0/Post a Comment/Comments

Domain