महिला की गला काट कर हत्या
छतरपुर शहर में महिला की गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां महिला बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी मिली। घटना और मामले की जानकारी लगने पर कोतवाली थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।घटना छतरपुर शहर के वार्ड नंबर 12 बाइपास रोड फूला देवी मंदिर के पास की है। जानकारी के मुताबिक मृतक महिला रोशनी जो कि गोपाल रैकवार के साथ रहती थी। तो वहीं गोपाल रैकवार विनय इंडस्टीज में चौकीदारी का काम करता था। यहां घटना के बाद से ही गोपाल गायब / लापता है।
पुलिस के मुताबिक गोपाल अभी फरार बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस TI अरविंद कुजूर, SI गिजेश सिंह, SI छत्रपाल सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना और मामले की जांच में जुट गई है।
Post a Comment