8 माह की गर्भवती बहू को सास ने सिलबट्टे से मार डाला

 8 माह की गर्भवती बहू को सास ने सिलबट्टे से मार डाला 
सहारनपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 55 साल की सास ने 8 महीने की गर्भवती बहू की सिल बट्टा मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सास ने बहू के मायके वालों को फोन किया। कहा कि सीढ़ी से गिरकर घायल हो गई है। अस्पताल ले जा रही हूं। हालांकि, पुलिस ने मौके पर जांच की तो मामला संदिग्ध निकला। इसके बाद सास को गिरफ्तार कर लिया। सास ने गुनाह कबूल कर लिया। कहा कि गुस्सा आ गया था। इसलिए, सिर पर सिल बट्टा फेंककर मार दिया।

पूरी घटना बुधवार शाम बड़गांव की है। वारदात के वक्त घर में सास रेखा और बहू स्वाति (35) थी। जबकि बेटा हरिओम बाहर था। इसी दौरान सास-बहू के बीच में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो सास ने बहू के सिर पर सिल बट्टा मार दिया। बहू अचेत होकर गिर गई तो सास घबरा गई। उसने तुरंत मोहल्ले के लोगों को बुलाया। कहा कि बहू सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई है। आस-पास के लोगों ने बेटे को यह जानकारी दी।पत्नी के घायल होने की सूचना मिलते ही बेटा भागता-दौड़ता मौके पर पहुंचा। वह पत्नी को पहले मुजफ्फरनगर ले गया। वहां डॉक्टरों ने उसको मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ में ही इलाज के दौरान बहू स्वाति की मौत हो गई। इस दौरान स्वाति के परिजन भी मेरठ पहुंच गए। 
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

मुजफ्फरनगर के थाना छपार के गांव महरायपुर के रहने वाले सुशील ने डेढ़ साल पहले बेटी स्वाति (32) की शादी जड़ौदापांडा गांव में हरिओम के साथ की थी। हरिओम की मां रेखा का स्वाति से अक्सर किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था। पिता सुशील का आरोप है कि हरिओम मां रेखा जादू-टोना करने में विश्वास रखती है। जिसका स्वाति विरोध करती थी। 
सास हुई आग बबूला बहू के सिर पर मारा सिल बट्टा

बुधवार को भी स्वाति ने सास रेखा को घर में जादू-टोना करने से मना किया। इसके बाद सास आग बबूला हो गई। बगल में रखा सिल का बट्टा उठाकर बहू के सिर में मार दिया। जिससे स्वाति लहूलुहान हो जमीन पर गिर गई। मृतक स्वाति के मामा विवेक त्यागी ने बताया, मायके वालों ने फोन पर सूचना दी थी कि स्वाति सीढ़ियों से गिर गई है। उसके सिर पर काफी चोट लगी है। लेकिन बाद में पता चला कि स्वाति की सास ने उसके सिर पर सिल का बट्टा मारा है। थाना बड़गांव पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 
8 महीने की गर्भवती थी स्वाति

मृतक स्वाति के पिता सुशील कुमार ने बताया कि उनकी बेटी स्वाति 8 महीने की गर्भवती थी। वह हमेशा खुश रहती थी। लेकिन अपनी सास की जादू-टोना की आदतों से वह परेशान रहती थी। अक्सर फोन पर सास के घर में जादू-टोना करने की बात करती। बेटी विरोध करती तो सास झगड़े करने लगती थी।

CO अशोक कुमार सिसोदिया को कहा, बहू की हत्या की है। इसका मुझे कोई अफसोस नहीं है। बस अफसोस है कि उसका अंतिम संस्कार ससुराल में होगा या मायके में। पुलिस चाहे उसके खून के बदले मेरा खून कर दे। मुझे बस चिंता मेरी तीन बेटियों की है। मेरे जाने के बाद उनका क्या होगा। तीनों बेटियां शादीशुदा हैं।

थाना बड़ागांव के इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने बताया, मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सास ने पूछताछ में बताया कि दोनों में झगड़ा हो रहा था। गुस्से में आकर सिल 8 महीने की गर्भवती थी स्वाति

मृतक स्वाति के पिता सुशील कुमार ने बताया कि उनकी बेटी स्वाति 8 महीने की गर्भवती थी। वह हमेशा खुश रहती थी। लेकिन अपनी सास की जादू-टोना की आदतों से वह परेशान रहती थी। अक्सर फोन पर सास के घर में जादू-टोना करने की बात करती। बेटी विरोध करती तो सास झगड़े करने लगती थी।

CO अशोक कुमार सिसोदिया को कहा, बहू की हत्या की है। इसका मुझे कोई अफसोस नहीं है। बस अफसोस है कि उसका अंतिम संस्कार ससुराल में होगा या मायके में। पुलिस चाहे उसके खून के बदले मेरा खून कर दे। मुझे बस चिंता मेरी तीन बेटियों की है। मेरे जाने के बाद उनका क्या होगा। तीनों बेटियां शादीशुदा हैं।

थाना बड़ागांव के इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने बताया, मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सास ने पूछताछ में बताया कि दोनों में झगड़ा हो रहा था। गुस्से में आकर सिल

0/Post a Comment/Comments

Domain