कलेक्टर ने खाद्य वितरण केंद्र का निरीक्षण कर किसानों से कहा जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध, चिंता न करें

कलेक्टर ने खाद्य वितरण केंद्र का निरीक्षण कर किसानों से कहा जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध, चिंता न करें

सागर।  कलेक्टर  दीपक आर्य ने गौरझामर खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की। कलेक्टर  आर्य ने कहा कि कोई भी किसान भाई चिंतित न हो खाद एवं यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सभी को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि किसान भाइयों की संख्या अधिक होती है तो उनको टोकन वितरण करें एवं टोकन की दिनांक भी बताएं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में किसान भाई परेशान न रहे। सभी खाद्य वितरण केन्द्रों पर तीन मशीन संचालित करें, जिससे कि खाद का जल्दी वितरण किया जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. मनीषा चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सागर जिले में 14 हजार मीट्रिक टन से अधिक खाद उपलब्ध

सागर जिले में वर्तमान में 14114.4 मीट्रिक टन यूरिया, डीएपी, एनपीके खाद उपलब्ध है, जिसे किसानों को विक्रय किया जा रहा है। रबी की बुआई के पहले 44 हजार 698.4 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध थी। इनमें से पिछले दिनों 30 हजार 584 मीट्रिक टन खाद के विक्रय के बाद 14 हजार 114 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है। इस प्रकार जिले में डीएपी, यूरिया, एनपीके खाद की कोई कमी नहीं है।
जिले में पिछले रबी सीजन में 63,577.925 मीट्रिक टन खाद का विक्रय हुआ था। शेष बची 27,298 मीट्रिक टन तथा इस साल 11,610.7 मीट्रिक टन खाद प्राप्त होने के बाद कुल 44 हजार 698.4 मीट्रिक टन खाद की उपलब्धता अभी बनी रही।

0/Post a Comment/Comments

Domain