विधानसभा चुनाव शांति पूर्ण कराने, नवरात्रि पर्व के दौरान शांति एवं सुरक्षा के उद्देश्य से शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च
सागर। आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने, नवरात्रि पर्व के दौरान शांति एवं सुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से कोतवाली सागर पुलिस के अधिकतम पुलिस बल के द्वारा आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र में थाना एवं स्पेशल फोर्स के बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर में नगर पुलिस अधीक्षक श्री यश विजोरिया थाना प्रभारी कोतवाली नवीन जैन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया ।उक्त फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर तिलकगंज वार्ड, कटरा,लच्छू तिराहा तीन बत्ती ,सर्राफा ,पुर्व्याऊ टौरी ,मोराजी आदि थाना कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न व्यस्ततम मार्गाे व स्थानों से गुजरते हुए पूरे थाना क्षेत्र का भ्रमण किया गया। पैदल मार्च के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारीयों को ब्रीफ किया गया। पैदल मार्च करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आमजन से चर्चा भी की गई। विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करने, नवरात्रि पर्व के दौरान शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने, आमजन में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने एवं शहर में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया है।
पुलिस अधिकारियों द्वारा निर्वाचन के दौरान पैदल फ्लैग मार्च के माध्यम से जनसामान्य को आदर्श आचार संहिता का पालन करने, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने में सहयोग हेतु भी अपील की गई।
Post a Comment