डेयरी विस्थापन कार्यवाही के तहत पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से शास्त्री वार्ड की 2 डेरियों के 19 पशुओं को रतौना एवं 7 आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा

डेयरी विस्थापन कार्यवाही के तहत पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से शास्त्री वार्ड की 2 डेरियों के 19 पशुओं को रतौना एवं 7 आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा
 
सागर। 
सागर नगर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत् सोमवार को नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार शास्त्री वार्ड स्थित सुनील यादव की डेयरी के 10 पशु  एवं लोकमन ठाकुर  की डेयरी के 9 पशु ,नगर निगम के वाहन द्वारा डेयरी विस्थापन स्थल रतौना शिफ्ट कराए  गए। उसके साथी साथ आवारा पशुओं को पड़कर गौशाला भेजो इसके साथ ही 7 आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा ।  कुल 26 पशुओं को शहर से बाहर शिफ्ट किया गया ।
 नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने डेयरी विस्थापन कार्यवाही में लगे सभी दलों  को निर्देश दिए हैं कि  डेयरी विस्थापन  की कार्यवाही तहत प्रतिदिन पशुओं को शहर से बाहर शिफ्ट  कराएं । जिन-जिन  पशुपालकों  को डेयरी विस्थापन स्थल  रतौना में,   प्लांटआवंटित किए गए हैं और उन्होंने अभी तक  निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं  किया है ऐसे डेयरी संचालकों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते हुये उनके जानवरों को शहर से तत्काल बाहर करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा है कि डेयरी विस्थापन कार्यवाही  के दौरान जिन वार्डाे की डेयरियॉं शहर से बाहर विस्थापित की जा चुकी है और जो डेयरी  विस्थापित होने के लिए शेष रह गई हैं उनकी सूची समक्ष में प्रस्तुत करें ।  डेयरी विस्थापन कार्य के साथ ही मुख्य मार्गाे पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं को भी पकड़ने की कार्यवाही प्रतिदिन करें।
    कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी शिवनारायण रैकवार, राजू रैकवार ,उमेश चौरसिया एवं दल के कर्मचारी उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

Domain