2 महिलाओ सहित पांच लोगो मिलकर करदी युवक की हत्या

2 महिलाओ सहित पांच लोगो मिलकर करदी युवक की हत्या 
जबलपुर। पनागर क्षेत्र अंतर्गत बीती रात कसही ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब दो महिला सहित पांच लोगों ने 19 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। जहां युवक को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक के शव का आज पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं अभी तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी जीतू भूमिया फरार हैं।

पनागर पुलिस के मुताबिक मृतक सौरभ श्रीपाल (19) बीती रात अपने दोस्तों के साथ चंडी मेला घूमने जलगांव गया हुआ था। मेला से लौटने के दौरान गांव के ही जीतू भूमिया के घर के सामने खड़े होकर बातचीत करने लगा। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में गाली गलौज होने लगी और गुस्से में सौरभ ने जीतू को चांटा मार दिया। इसी बात से जीतू भूमिया नाराज हो गया। घटना के बाद जीतू अपने घर चाकू लेने पहुंचा। जिसके पीछे अभिषेक गौड़, पूजा गौड़, राजा भूमिया, कौशल्या गौड़ भी दौड़े। 
वहीं सौरभ के ऊपर जमकर लाठी डंडे बरसाए। वहीं जब वह जमीन पर नीचे गिर गया। तब जीतू भूमिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर सौरभ को लहूलुहान कर दिया और मुकेश से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद आनन-फानन ही सौरभ को खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मुख्य आरोपी अभी भी फरार

लिहाजा पुलिस ने आज सुबह शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी जीतू भूमिया की तालाश जारी हैं।

0/Post a Comment/Comments

Domain