छतरपुर सागर रोड पर मानसिक विक्षिप्त युवक हुआ हादसे का शिकार

छतरपुर सागर रोड पर मानसिक विक्षिप्त युवक हुआ हादसे का शिकार 
छतरपुर-सागर रोड पर एक मानसिक विक्षिप्त युवक के सड़क हादसे में घायल होने का मामला सामने आया है। युवक सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। घटना और मामले की जानकारी लगाने पर गुलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उक्त युवक मानसिक विक्षिप्त है जिसे किसी बाइक सवार ने टक्कर मार दी है। सड़क पर बाइक के घिसटने के निशान स्क्रैच दिखाई दिए हैं। वहीं सड़क पर युवक का खून बिखरा पड़ा है। उसे किसी बड़े वाहन ने टक्कर नहीं मारी है।
एम्बुलेंस की EMT पार्वती पांडे की माने तो उन्हें पुलिस से 108 पर सूचना मिली थी, जिसे वहां से उठाकर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments

Domain