जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने अधिकारियों के साथ
विधानसभा निर्वाचन की मतगणना की तैयारी का जायजा लिया
सागर। 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना स्थल की आवश्यक तैयारियों का जायजा लेते हुए दिए इस अवसर पर सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सहित सहित अपर कलेक्टर श्रीमति सपना त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति भव्या त्रिपाठी उपस्थित थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने आज समस्त अधिकारियों के साथ शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उनहोंने निर्देश दिए की सभी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना स्थल पर मतगणना अधिकारी कर्मचारियों को पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। राजनीतिक दलों की प्रत्याशियों के अभ्यर्थियों एवं अन्य अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों को मतगणना स्थल पर पहुंचने के लिए अलग-अलग रास्ता तैयार करें जिससे कि सभी अभिकर्ता आसानी से पहुंच सके। इसके लिए सभी को अलग-अलग प्रवेश पत्र दिए जाएं। उन्होंने सभी प्रवेश द्वारों पर चैकिंग स्थल तैयार करने के भी निर्देश दिए। इसके कलेक्टर श्री आर्य ने संपूर्ण मतगणना स्थल एवं परिसर में पेयजल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। साथ में कहा कि मीडिया सेंटर की स्थापना स्ट्रांग रूम के सामने की जाए।
Post a Comment