पुराने विवाद को लेकर 23 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या

पुराने विवाद को लेकर 23 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या 
जबलपुर में गुरुवार की देर रात पुराने विवाद को लेकर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय की है जब मृतक अपने भाई के साथ आंगन में आग ताप रहा था, तभी चार लड़के बाइक में सवार होकर आए और मृतक से विवाद करने लगे। कुछ ही देर में हमलावर और मृतक के बीच विवाद हो गया। अचानक ही मृतक छोटू ने चाकू निकाली और हर्षित पर हमला कर दिया। हर्षित ने वही चाकू छीनकर छोटू और उसके बड़े भाई अंचल पर हमला कर दिया। घटनामें 24 साल के रितेश उर्फ छोटू ठाकुर की मौत हो गई है, जबकि उसका बड़ा भाई अंचल ठाकुर भी भाई को बचाने के दौरान घायल हुआ है। इधर हमला करने वाले हर्षित की भी हालत गंभीर बताई जा रही, जिसका इलाज मेडिकल कालेज में जारी है। घटना को अंजाम देने के बाद तीन आरोपी मौके से फरार हो गए है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात करीब सवा दस बजे शास्त्री नगर निवासी छोटू ठाकुर घर के पास किराना दुकान के सामने बैठकर आग ताप रहा था, उस दौरान उसका भाई अंचल ठाकुर भी साथ में था। अचानक ही बाइक में सवार होकर चार लड़के आए और छोटू ठाकुर से पुराने विवाद को लेकर झगड़ा करने लगे। कुछ ही देर में विवाद इस कदर बड़ा कि छोटू और हर्षित का विवाद होने लगा। इस बीच छोटू ने चाकू निकाली और हर्षित पर हमला कर दिया, हर्षित ने वही चाकू छीनी और और छोटू को मार दिया। छोटे भाई को बचाने में बड़ा भाई अचंल भी घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद हर्षित के साथी घायल हालत में उसे लेकर मेडिकल कालेज लेकर आए और उसे भर्ती करने के बाद फरार हो गए। इधर छोटू और अंचल को भी स्थानीय लोग लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे जहां ड़ाक्टर की टीम ने छोटू को मृत घोषित कर दिया, जबकि अंचल और हर्षित की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक के पति शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि उसके दो बेटे है। बड़ा बेटा अंचल प्राईवेट जांब करता है, जबकि छोटू ड्राईवर था। आज तक कभी भी किसी से उनका विवाद नही हुआ है। गुरुवार की रात को घर के सामने किराना दुकान के पास जब छोटू और अंचल आग ताप रहें थे, तभी हर्षित उर्फ मन्नू श्रीवास अपने साथी शारदा सोनी, रिंकू साहू और अमित मेरे बेटे पर चाकू से हमला कर रहे थे। मृतक के पिता ने बताया कि जब तक मैं मौके पर पहुंचा तब तक छोटू खून से लथपथ हो चुका था जबकि मेरा बड़ा बेटा भी वहीं पर बैठा हुआ था। मृतक के पिता का कहना है कि विवाद की वजह मुझे नही पता पर इससे पहले भी कुछ दिन पहले हर्षित और छोटू के बीच विवाद हुआ था। घटना को बाद मौके पर पहुंची तिलवारा थाना पुलिस ने छोटू की हत्या के मामले में घायल हुए हर्षित उर्फ मन्नू और उसके साथियो के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। सीएसपी सुनील नेमा का कहना है कि छोटू की हत्या करने वाले हर्षित को भी चोट आई है, जिसका इलाज मेडिकल कालेज में जारी है। मृतक के पिता के बयान दर्ज किए गए है। जांच की जा रही है। विवाद की असल वजह क्या है, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

0/Post a Comment/Comments

Domain