पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का ट्रैक्टर जब्त किया। पूछताछ के आधार पर दो अन्य को आरोपी बनाया गया जो फरार है। पुलिस ने बताया कि 23 दिसंबर को फरियादी श्यामलाल बंजारा निवासी लक्ष्मीपुरा चौकी डिकेन ने रिपोर्ट लिखवाई कि 22-23 दिसंबर की रात को गांव उमर स्थित वेल्डिंग की दुकान की गली में खड़े उसके लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर एमपी 44 जेडए 7536 को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है।
पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने भीलवाड़ा के पास गांव बन का खेड़ा फोरलेन से आरोपी शिवराज नाथ (20) पिता लादुनाथ योगी निवासी गांव होठा धाकड़ों का मोहल्ला थाना मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) एवं एक बाल अपराधी के संयुक्त कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया। मामले में दोनों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ में सहआरोपी नरेश रेगर निवासी भीलवाड़ा एवं धनराज मीणा निवासी ग्राम मालका कुआ, श्यामपुरा थाना जहाजपुर जिला अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है।
पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने भीलवाड़ा के पास गांव बन का खेड़ा फोरलेन से आरोपी शिवराज नाथ (20) पिता लादुनाथ योगी निवासी गांव होठा धाकड़ों का मोहल्ला थाना मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) एवं एक बाल अपराधी के संयुक्त कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया। मामले में दोनों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ में सहआरोपी नरेश रेगर निवासी भीलवाड़ा एवं धनराज मीणा निवासी ग्राम मालका कुआ, श्यामपुरा थाना जहाजपुर जिला भीलवाड़ा (राजस्थान) की तलाश की जा रही है।
Post a Comment