बण्डा एवं शाहगढ में जो मुख्य पेयजल समस्या है उसे शीघ्र हल किया जाएगा - विधायक वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार
विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ बण्डा पहुंचा
विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ बण्डा पहुंचा
सागर। शासन की जो भी योजनाएं हैं इसका लाभ अंतिम पक्ति तक के व्यक्ति को मिले हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार का प्रयास रहता है और मैं हमेशा जनता के लिए उपलब्ध रहूंगा। उन्होंने जनता से यह भी कहा कि सभी लोग अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाए मध्यप्रदेश शासन आयुष्मान कार्ड में इलाज के लिए राशि भी बढ़ाने जा रही है बंडा एवं शाहगढ में जो मुख्य पेयजल समस्या है उसे भी शीघ्र हल किया जाएगा और क्षेत्र की जनता के लिए मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। उक्त बात बण्डा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार ने बण्डा के बरा चौराहा पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही ,।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी विभागों के काऊंटर लगाएं गए और हितग्राहियों को शासन की योजनाएं बताई गई , कार्यक्रम के शुभारंभ विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह ने कन्या पूजन से किया । कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास विभाग एवं नगर परिषद के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृत राशि के चौक भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन शशिकांत शुक्ला एवं आभार ममता जैन ने माना । कार्यक्रम में महेंद्र जैन , राजेश जैन , विवेक मिश्रा , नीतेश जैन , भैयाराम भरतपुर , देवपाल सिंह , नगर परिषद उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह , पीडी राठौर , महेन्द्र सिंह महूंना तहसीलदार ज्ञानचंद राय सीएमओ पीडी पाठक , अशोक राय , बाबूसिंह मुडिया मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की समितियां के कार्यकर्ता नवांकुर संस्थाओं के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें आशीष जैन , विनोद दुबे, दिनेश सोनी , राजा लोधी , शिवराम तिवारी सहित अनेकों विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment