जिला एवं संभाग स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन-खेल परिसर सागर में हुआ संपन्न

जिला एवं संभाग स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन-खेल परिसर सागर में हुआ संपन्न

सागर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 का वर्चुअल रूप से 08 विधाओं -लोकगीत, लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं फोटोग्राफी का खेल परिसर में  आज आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद श्री राजबहादुर सिंह एवं श्री वीनूराणा वरिष्ठ समाजसेवी एवं अन्य अतिथियों एवं समस्त निर्णायों के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा सांसद एवं समस्त अतिथियों एवं निर्णायकों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया।
वर्चुअल रूप से 08विधाओं- लोकगीत, लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं फोटोग्राफी का कार्यक्रम ’’एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ थीम पर प्रारंभ हुआ। संबंधित विधा के निर्णायकों के साथ समस्त प्रतिभाषाली युवा कलाकार जिनके जिला स्तरीय युवा उत्सव में वर्चुअल सहभागिता की है, के वीडियो का प्रदर्षन वर्चुअल रूप से किया गया। कार्यक्रम समाप्ति पश्चात निर्णायकों ने अपना निर्णय दिया।
जिला स्तरीय परिणाम- 1सामूहिक लोकगीत- अतुल पथरोल एवं साथी सागर विकासखंड, 2.एकल लोकनृत्य- प्रथम-इष्नवी श्रीवास्तव सागर, द्वितीय-आरती पटेल, 3.एकल लोकगीत-प्रथम-भास्कर साहू, द्वितीय कुलदीप विष्वकर्मा जैसीनगर एवं तृतीय-भरत बंसल मालथौन रहे, 4.कहानी लेखन-प्रथम-रिया क्षत्रीय सागर, द्वितीय प्रिंसी सेन मालथौन, 5.पोस्टर मेकिंग-प्रथम-अंषिता सोनी सागर, द्वितीय विजय लोधी मालथौन, तृतीय-नैन्सी सेन मालथौन, 6.भाषण-प्रथम-भरत मिश्रा रहली,द्वितीय छाया कुर्मी मालथौन।
संभाग स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सागर संभाग के जिलों-सागर,पन्ना,छतरपुर,दमोह,टीकमगढ़,निवाड़ी के प्रतिभागियों ने वर्चुअल रूप से 08विधाओं लोकगीत, लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं फोटोग्राफी में सहभागिता की।

संभाग स्तरीय परिणाम- 1.सामूहिक लोकगीत-प्रथम- अतुल पथरोल एवं साथी सागर, द्वितीय-परषुराम अवस्थी एवं साथी छतरपुर, तृतीय-महर्षि विद्यामंदिर पन्ना, 2.सामूहिक लोकनृत्य-प्रथम-रवि अहिरवार एवं साथी छतरपुर,द्वितीय-इकबाल मुहम्मद समुल पन्ना, तृतीय-ज्योति रैकवार टीकमगढ़, 3.एकल लोकनृत्य-प्रथम-इष्नवी श्रीवास्तव सागर, द्वितीय-रसीक धामी पन्ना, तृतीय-साक्षी सोनी निवाड़ी, 4.एकल लोकगीत-प्रथम-प्रभुदयाल कुषवाहा टीकमगढ़, द्वितीय-रिया सेन छतरपुर, तृतीय-भास्कर साहू सागर, 5.कहानी लेखन-प्रथम-रिया छत्री सागर, द्वितीय-इरम खान पन्ना, तृतीय-अजय अहिरवार दमोह, 6.पोस्टर मेकिंग-प्रथम-अंषिका सोनी सागर, द्वितीय-मोहन नामदेव दमोह,तृतीय-नेहा अहिरवार निवाड़ी, 7.भाषण-प्रथम कृष्ण पटेल दमोह, द्वितीय-अभिनव मिश्रा छतरपुर,तृतीय-अंषिका जैन,टीकमगढ़,8.फोटोग्राफी-प्रथम-राजसिंह पन्ना, द्वितीय-नितिन प्रताप सिंह छतरपुर, तृतीय-षिवकुमार राठौर दमोह रहे।
  निर्णायक के रूप में -सामूहिक एवं एकल लोकगीत में-श्री षिवरतन यादव,श्री देवीसिंह राजपूत,कुमारी सोनाली सेन, सामूहिक एवं एकल लोकनृत्य में - अषीष खटीक, प्रवीण श्रीवास्तव, श्री हेमन्त सिंदे, पोस्टर मेकिंग में- असरार खान, श्रीमती अंषिता बजाज वर्मा, कु.शेलू सोनी, कहानी लेखन एवं भाषण में- आषुतोष मिश्रा,सागर विष्वविद्यालय, शषिकुमार सिंह, सागर विष्वविद्यालय, राणा ठाकुर आर्ट एण्ड कामर्स कालेज, फोटोग्राफी में-श्री विवेक रंजन शर्मा, राम सिंह ठाकुर, शरदकांत सोनी-सागर विष्वविद्यालय, सभी निर्णायकों द्वारा सफलतापूर्वक निर्णायक के उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट निर्वाहन किया।
आयोजन पश्चात खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आभार सहित समस्त निर्णायकों का अभिनंदन करते हुऐ स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।  

0/Post a Comment/Comments

Domain