डिप्टी रेंजर से की थी मारपीट, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

डिप्टी रेंजर से की थी मारपीट, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस 
दतिया । ग्राम हिनौतिया में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने के दौरान डिप्टी रेंजर प्रवंक प्रताप सिंह के साथ मारपीट करने और जब्त ट्रैक्टर
ट्रॉलियों को छुड़ाकर ले जाने वाले तीन आरोपियों का सोनागिर पुलिस ने बाजार में जुलूस निकाला। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। 25 दिसंबर रात 11 बजे सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर परमार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ हिनौतिया पहुंचे। यहां रेत से भरे 3 ट्रैक्टरों के पहियों की हवा निकालकर आगे चिरौली घाट पर पहुंचे। वहां से लौटते वक्त हिनौतिया में बोलेरो सवार रेत माफिया जितेंद्र यादव निवासी गोंदन ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया था। जिससे डिप्टी रेंजर घायल हो गए थे। सोनागिर पुलिस ने जितेंद्र समेत चार-पांच अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया। शनिवार सोनागिर और गोंदन पुलिस ने दबिश देकर आरोपी जितेंद्र, उसके साथी विक्रम पाल व अनिल आदिवासी को गिरफ्तार कर बाजार में जुलूस निकाला।

0/Post a Comment/Comments

Domain