तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मां बेटे घायल

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मां बेटे घायल 
खुरई-पठारी रोड पर खजरा हरचंद गांव के पास राय स्टोन क्रेशर के सामने लाल मुरम से भरे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। करीब दो माह में इस सड़क पर यह तीसरी घटना है।

बाइक सवार मां-बेटे को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

बाइक सवार रविंद्र पिता इमरत लाल रजक (22 साल), श्रीबाई पति इमरत लाल रजक (45 साल) दोनों निवासी गैरतगंज जिला रायसेन जो बाइक से अपने घर लौट रहे थे कि खुरई के पठारी रोड स्थित राय स्टोन क्रेशर के सामने पठारी तरफ से आ रहे एक लाल मुरम से भरे ट्रैक्टर चालक ने तेज और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद मुरम से भरा ट्रैक्टर सड़क से नीचे खाई में उतर गया और ट्रैक्टर के आगे का एक पहिया भी खुल गया था। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। टैक्टर की टक्कर से मां-बेटे दोनों घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल श्रीबाई रजक के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए जबकि बेटे रविंद्र रजक को सिर, हाथ और पैरों में चोटें आई हैं। घायल श्रीबाई रजक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। इस घटना से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घायल रविन्द्र रजक ने बताया कि वह रिश्तेदारी में खुरई के धनौरा गांव आया हुआ था।

बाइक से वह अपनी मां के साथ धनौरा से अपने घर गैरतगंज लौट रहा था। घायल ने बताया कि वह अपनी साइड से बाइक चला रहा था तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से मां और वह घायल होने के साथ ही बेहोश हो गए। इलाज के दौरान अस्पताल में उसे होश आया जबकि मां अभी भी बेहोश है। 
दो माह में एक किमी के दायरे में हुई तीसरी घटना

खुरई-पठारी रोड पर एक किलोमीटर के दायरे में करीब दो माह में यह तीसरी सड़क दुर्घटना सामने आई हैं। तीन सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो चुकी है जबकि चार लोग इसमें घायल हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक दो माह में खुरई के पठारी रोड पर खजरा हरचंद गांव के पास स्थित वेयर हाउस से लेकर दलपतपुर गांव तक तीन सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं।

पहली घटना 30 अक्टूबर को वेयर हाउस के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। जिसमें उसकी मौत हो गई थी। सागर निवासी मैकेनिक मोहम्मद शब्बीर मकरानी क्रेसर का जनरेटर सुधारने के लिए आया था। उसकी बाइक को कार ने टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई।

दूसरी घटना 18 दिसंबर को सिंघई स्टोन क्रेशर के सामने क्रेशर के ही तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार आदर्श कुर्मी, उसकी भाभी रानी कुर्मी और भतीजी आरु को टक्कर मारी थी। टक्कर से आदर्श कुर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि भाभी और भतीजी घायल हो गई थी। इस घटना के सात दिन बाद एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी है। जिसमें मां और बेटा घायल हो गए।

डंपर और ट्रैक्टर ट्रालियों की वजह से बढ़ रही दुर्घटनाएं

खुरई के पठारी रोड पर खजरा हरचंद गांव के पास स्टोन क्रेशर संचालित की जाती हैं। इन स्टोन क्रेशर में डंपर चलते हैं। हाल ही में सिंघई स्टोन क्रेशर के सामने स्टोन क्रेशर के ही डंपर चालक ने बाइक सवार देवर, भाभी और भतीजी को जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।

आए दिन इस रोड पर ओवरलोड डंपर के चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से डंपर चलाते हुए नजर आते हैं। इसके अलावा अवैध रूप से रेत, मुरम भी ट्रेक्टरों से लाई जाती है। जिसमें रेत और मुरम लाने वाले ट्रैक्टर चालक तेज और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हैं।

इस कारण से दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्टोन क्रेशर के कारण आसपास के ग्रामीण भी परेशान है। ग्रामीणों ने कई बार स्टोन क्रेशर को बंद कराने की मांग को लेकर प्रशासन से शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

0/Post a Comment/Comments

Domain