बेकाबू होकर फल की दुकान में घुसा ट्रैक्टर

बेकाबू होकर फल की दुकान में घुसा ट्रैक्टर
बीना के खिमलासा में टैंकर लेकर जा रहे ट्रैक्टर के पास पीछे से अचानक तेज रफ्तार ट्रक आ गया। इसके चलते ट्रैक्टर चालक ने अचानक ट्रैक्टर दुकानों की तरफ मोड़ दिया, जिससे ट्रैक्टर जाकर फल की दुकान में घुस गया। हादसे में कोई जनहानी नही हुई।

जानकारी के अनुसार खिमलासा के मालथौन रोड़ पर एक ट्रैक्टर चालक टैंकर लेकर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था, इसके चलते चालक ने अचानक से ट्रैक्टर को दुकानों की तरफ मोड़ दिया। जिससे हड़कंप मच गया और लोग इधर उधर भागते हुए नजर आए। इसके बाद ट्रैक्टर जाकर सब्जी, फल की दुकान में घुस गया।

मुख्य सड़क पर दुर्घटना होने के कारण लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़ा हादसा टल गया, यदि ड्राइवर ट्रैक्टर से नियंत्रण खो देता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

0/Post a Comment/Comments

Domain