अपर कलेक्टर त्रिपाठी ने छात्रावासों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

अपर कलेक्टर त्रिपाठी ने छात्रावासों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

सागर। 
अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने खुरई के विभिन्न अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावासों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी  रविश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। गत दिवस अपर सचिव एवं सागर संभाग के प्रभारी श्री एसएन मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया था कि सभी अधिकारी भ्रमण के दौरान निरीक्षण करें एवं व्यवस्थाओं में जो भी सुधार की आवश्यकता है उसको ठीक कर।ं, इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा सभी जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि भ्रमण के दौरान छात्रावास, विद्यालय, आंगनवाड़ी एवं अन्य शासकीय कार्यालय का निरीक्षण करें।
 अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी द्वारा खुरई विकासखंड की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बालक एवं बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया गया। छात्रावास में रह रहे बालक एवं बालिकाओं से चर्चा की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि ठंड के मौसम को देखते हुए सभी बच्चों के लिए गर्म पानी की विशेष व्यवस्था की जावे। साथ में उनसे पूछा गया कि सभी के पास रजाई है कि नहीं सभी ने कहा यहां सभी व्यवस्थाएं हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि जब भी कोई आवश्यकता हो तत्काल सूचित करें और आप केवल पढ़ाई पर ध्यान दें और मन लगाकर पढ़े।

0/Post a Comment/Comments

Domain