पहले ही अटेम्प्ट में डीएसपी बनी अनीशा
सागर। सागर जिले के गौरझामर के किराना व्यापारी संजय जैन घुरा की पुत्री अनीशा जैन का चयन मध्यप्रदेश पीएससी 2019 की परीक्षा में डीएसपी पद के लिए हुआ है। 11 फरवरी 1997 को जन्मी अनीशा ने सरस्वती शिशु मंदिर गौरझामर से कक्षा दसवीं तक पढ़ाई पूरी करने के बाद सरस्वती शिशु मंदिर केसली में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात जबलपुर के ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस से बीई और पीएसी की तैयारी में जुट गई। उसके पिता किराना व्यवसायी हैं और गौरझामर में व्यापार करते हैं। अनीशा के दादा रिटायर्ड शिक्षक हैं। अनीशा ने बताया कि उनके दोनों भाई भी पीएससी की तैयारी कर रहे हैं। अनीशा का पहला सपना डीएसपी बनना था जो उसने पा लिया है। हालांकि 8 जनवरी 2024 को उसका पीएससी में मेंस का एग्जाम है। वह इंदौर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही हैं। उसे उम्मीद है कि इस बार वह डिप्टी कलेक्टर बन सकती हैं। उसके चयन पर गौरझामर में हर्ष व्याप्त है।
Post a Comment