विकसित भारत संकल्प यात्रा में युवाओं को प्रेरित करने के लिए जनसेवा मित्रो के सार्थक प्रयास एवं सक्रिय भागीदारी

विकसित भारत संकल्प यात्रा में युवाओं को प्रेरित करने के लिए जनसेवा मित्रो के सार्थक प्रयास एवं सक्रिय भागीदारी

सागर।
 केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा आज को सिरोंजा ग्राम पंचायत पहुंची। इस अयोजन में बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं एडीईओ प्रहलाद कोरी ने सभी विभागों से उपस्थित अधिकारियों और जनसेवा मित्रो के बारे में सभी को अवगत कराया और उन्होंने जनसेवा मित्रो को अभी तक आयोजित समस्त यात्राओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रशंसित किया।
     सागर जनपद पंचायत सीईओ अजय वर्मा ने सरकार की योजनाओं जैसे अटल भू जल, आयुष्मान, संबल,जीवन ज्योति बीमा योजना, पेंशन योजना आदि योजनाओ के बारे में ग्राम के लोगो को संबोधित किया और कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा नवीन कृषि पद्धतियों जैसे - कपिल धारा कूप, ड्रिप से सिंचाई, सोलर पंप, और नवीन फसल जैसे मशरूम आदि सब्जियों और मवेशियों की नई और उन्नत प्रजातियों की जानकारी और मृदा परीक्षण के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने की प्रिक्रिया और ड्रोन के द्वारा कीटनाशक और खाद के छिड़काव के बारे में बताया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा टीबी रोग निवारण कार्यक्रम और विभिन्न टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
सागर ब्लॉक के जनसेवा मित्रों द्वारा विभिन्न योजनाओ के बारे में लोगो को बताया गया एवं जागरूक किया गया। युवाओं को शासन की रोजगारोन्मुख योजनाओ से जुड़ने के लिए अपने अनुभवो के माध्यम से प्रेरित किया,एवं जनसेवा मित्र लेखराज नामदेव ने युवाओं के लिए चलाई जा रही रोजगारोन्मुख योजनाओ जैसे सीखो कमाओ योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि के बारे में जानकारी दी और सृष्टि शांडिल्य द्वारा योजनाओ के संबंध में फैली भ्रांतियों को समाप्त करने के लिए जनसेवा मित्रो द्वारा किए जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी दी गई।
     सागर ब्लॉक के जनसेवा मित्रो द्वारा निशुल्क ईकेवाईसी और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए स्टॉल लगाया गया जिसमे आयुष्मान कार्ड बनाए गए और  समग्र ईकेवाईसी की गई  और लोगो को केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे - पीएम प्रणाम योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, संबल योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और जिनको योजनाओं का लाभ नहीं मिला था उन्हे आवश्यक दस्तावेज बनवाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं को वहां उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उनका निराकरण कराने का प्रयास किया गया एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों द्वारा बैंक अकाउंट और बैंक की बीमा योजनाओ में रजिस्ट्रेशन किए गए।

0/Post a Comment/Comments

Domain