MP में डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी आग,13 लोग जिंदा जल गए, RTO-CMO सस्पेंड

MP में डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी आग,13 लोग जिंदा जल गए, RTO-CMO सस्पेंड
मध्यप्रदेश के गुना में बुधवार को डंपर से टक्कर के बाद यात्री बस में आग लग गई। हादसे में 13 लोग जिंदा जल गए। 11 शव बस के अंदर, जबकि दो गेट के पास मिले। प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। करीब 16 लोग झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुना SP विजय कुमार खत्री ने बताया कि बस में करीब 30 सवारियां थीं। बस एक भाजपा नेता के बड़े भाई की बताई जा रही है।

हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गुना जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। CM ने RTO रवि बरेलिया को सस्पेंड कर दिया है। फायर ब्रिगेड देर से पहुंचने के कारण CMO (चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर) बीडी कतरोलिया को भी सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ। बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी। तभी सामने से आ रहे एक डंपर से बस की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई। दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका।

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बस का रजिस्ट्रेशन और बीमा नहीं था। फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था। घायल यात्रियों के बयान के आधार पर बस मालिक भानु प्रताप सिकरवार, ड्राइवर और डंपर चालक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। FIR में बस और डंपर चालकों के नाम नहीं लिखे हैं। केवल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज किए गए हैं।
भानु प्रताप ठेकेदार हैं और भाजपा नेता विश्वनाथ सिकरवार के छोटे भाई हैं। विश्वनाथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष रहे हैं। 
सात शव एक-दूसरे से चिपके हुए थे

हादसे की वीभत्सता इसी से समझ सकते हैं कि शव को उठाने में भी अंग गिर रहे थे। कुल 13 शव मिले। बस के अंदर से जो 9 शव निकाले गए, उनमें 7 एक-दूसरे से चिपके हुए थे। इनको बाहर निकालने में कर्मचारियों के हाथ कांप गए। शव ऐसे जले कि घरवाले तक नहीं पहचान पा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि घाटी पर चालक न्यूट्रल में डंपर उतार रहा था। इसी दौरान स्टीयरिंग और ब्रेक जाम हो गए और डंपर सीधे बस से जा टकराया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए और फंसे लोगों को निकाला। मौके पर SDERF की टीम भी पहुंची। 
एक-दूसरे पर गिरे यात्री, 15 से 17 घायलों को खिड़की से निकाला

यात्री मोहन सिंह ने बताया, 'मैं बेकरी का सामान लेकर गुना से आरोन जा रहा था। मैं जिस ओर बैठा था, उसी ओर से बस पलटी। यात्री मेरे ऊपर गिरे। जैसे-तैसे मैं बाहर निकला, तब तक बस गर्म हो गई थी और कुछ समय बाद आग लग गई। कुछ लोग वहीं फंसे रह गए।'

प्रत्यक्षदर्शी मुकेश धाकड़ ने बताया, 'मैं ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। अपने साथी के साथ लोगों को बचाने दौड़ा। करीब 15-17 लोगों को खिड़कियों से निकाला।'

यात्री निशा ओझा ने बताया कि हम 6 लोग गुना कोर्ट से आरोन जा रहे थे। हादसे के समय कुछ देर तक समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ? इसके बाद हम लोग कांच से बाहर निकले, तभी बस में आग लग गई। मेरे साथ संगीता भी थी, वह लापता है। 

15 साल पुरानी बस; न फिटनेस, न बीमा

बस में आग लगने की घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिसकर्मी इसे ठीक कराते नजर आए।

बस भानु प्रताप सिकरवार के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसकी हालत खटारा थी। बस 2008 में खरीदी गई थी। आरटीओ के मुताबिक, इसका फिटनेस सर्टिफिकेट फरवरी 2022 तक ही वैलिड था। चार सदस्यीय जांच समिति गठित, तीन दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश पर अपर जिला दंडाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। समिति तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। सीएम ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने के निर्देश भी दिए हैं।

गुरुवार को सीएम ने गुना जाने से पहले भोपाल में कहा, 'इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे नहीं छोड़ेंगे। दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रबंध करेंगे। सड़कों के ऐसे डेंजर जोन को भी चिह्नित किया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

Domain