लापता व्यक्ति का जंगल में मिला शव ,16 जनवरी से था लापता

16 जनवरी से लापता व्यक्ति का जंगल में मिला शव 
जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र के बापू नगर गांव में पिछले 10 दिन से लापता व्यक्ति का शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि बापू नगर गांव निवासी रमेश अहिरवार 16 जनवरी को घर से बाजार जाने का बोल कर निकला था, लेकिन वापस नहीं पहुंचा। परिजनों ने चंदेरा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। आज गांव से करीब 3 किलो मीटर दूर रमेश का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के शव को जंगली जानवरों ने नुकसान पहुंचा दिया है। जिससे बॉडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में है। एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। आगे की विवेचना की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति 10 दिन पहले घर से बाजार जाने का कहकर निकला था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला।

पीएम के बाद स्पष्ट होगी स्थिति

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि व्यक्ति को जंगली जानवर ने क्षति पहुंचाई है। जिससे उसके कई अंग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा

0/Post a Comment/Comments

Domain