गौरझामर सागर की अनीशा जैन पहले ही अटेम्प्ट में बनी डीएसपी,25 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा नियुक्ति-पत्र

गौरझामर सागर की अनीशा जैन पहले ही अटेम्प्ट में बनी डीएसपी,25 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा नियुक्ति-पत्र

सागर।  सागर जिले के गौरझामर निवासी संजय जैन की सुपुत्री अनीशा जैन का चयन मध्यप्रदेश पीएससी 2019 की परीक्षा में डीएसपी पद के लिए चयन हो गया है। 11 फरवरी 1997 को जन्मी अनीशा ने कंप्यूटर साइंस से बीई की और पीएससी की तैयारी में जुट गई। उनके पिताजी किराना व्यवसायी हैं और गौरझामर में व्यापार करते हैं। उनके दादाजी रिटायर्ड शिक्षक हैं। अनीशा ने बताया कि उनके दोनों भाई भी पीएससी की तैयारी कर रहे हैं। उनका पहला सपना डीएसपी बनना था वह उन्होंने पा लिया। हालांकि 8 जनवरी 2024 को उनका पीएससी में मेंस का एग्जाम है वह इंदौर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार वे डिप्टी कलेक्टर बन सकती हैं। उनके चयन पर गौरझामर सहित सागर में हर्ष व्याप्त है। सुश्री अनीशा जैन को 25 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
सुश्री अनीशा जैन की डीएसपी पद पर नियुक्ति होने पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने उनको पुष्प गुच्छ देकर बधाई शुभकामनाएं दी।

0/Post a Comment/Comments

Domain